अखिलेश की मौजूदगी में सपा सांसद ने क्यों कहा-‘हमें कुत्ता बनाया, कुत्ते के पूंछ हमें बना दिया’

हनुमान जी की कृपा ने हमें चुनाव जिताया, सारे देश में चर्चा है. लेकिन भाजपा को पच नहीं रहा है.

मिल्कीपुर में उपचुनाव होना है. जिसके चलते अयोध्या का सियासी पारा बहुत ही गर्म है. सपा और बीजेपी के दिग्गज नेताओं का लगातार दौरा जारी है.  जिसके चलते आज सपा प्रमुख अखिलेश यादव आज अयोध्या के मिल्कीपुर पहुंचे जहाँ उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कई हमले किये।

अखिलेश यादव की मौजूदगी में सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा-

ये कैसा समाज है,जहां यह कहा जा रहा हो कि एक दलित के सांसद बनने पर अयोध्या की गरिमा घट गई. हमें कुत्ता बनाया, कुत्ते के पूंछ हमें बना दिया. सरकार के मंत्रियों ने कहा कि जब से लोगों ने दलित सांसद बनाया तो अयोध्या प्रतिष्ठा कम हो गई. हनुमान जी की कृपा ने हमें चुनाव जिताया, सारे देश में चर्चा है. लेकिन भाजपा को पच नहीं रहा है.

आगे सपा सांसद नेकहा कि आज मन बहुत दुखी है, आज चुनाव ऐसे समय पर हो रहा है, हमारे किसान की लाज खेतों में लूटी जा रही है. कल हम संसद में जाकर इस बात को उठाएंगे, मोदी जी के सामने दुख बताएंगे. हमारा मन दुखी है, हम सांसद पद से इस्तीफा दे देंगे.

आज ये चुनाव ऐसे समय पर हो रहा है कि जब बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान हो रहा है. जब भारतीय संविधान पर खतरा है. सहनवां कांड का जिक्र करते हुए सांसद ने कहा कि हमारी बेटी जो कोइरी समाज की है, ये मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की धरती है, उसके साथ क्या क्या हुआ है.

मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम की धरती है, सीता की धरती है: अवधेश प्रसाद

ये सवाल देश की करोड़ों बेटियों का अपमान हुआ है, मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम की धरती है, सीता की धरती है, प्रभु राम. कहा गया कि अवधेश प्रसाद 3 महीने के मेहमान हैं. ये कहा गया कि सितंबर तक अवधेश प्रसाद नहीं रहेंगे. जाको राखे साइयां मार सके न कोए

सीएम योगी आदित्यनाथ के संदर्भ में सांसद ने हा कि योगी बाबा क्या क्या कहे. कहा कि यहां का सांसद नौटंकी करता है. हम तो बेटी की मौत पर रो रहे थे, नंगी बेटी को देखा, शरीर पर कलेजा नहीं मैं रो रहा था.

Related Articles

Back to top button